राज्यराष्ट्रीय

कुलगाम में महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्यारे समेत पांच आतंकी ढेर, पुलवामा में 15 किलो आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग जिले में गुरुवार 16 जून की देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के जुनैद भट और बासित वानी के रूप में हुई है।

बताया कि दोनों आतंकवादी 31 मई को (कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में) स्कूल शिक्षक रजनी बाला की हत्या में शामिल थे। तभी से हम इन आतंकियों को ट्रक कर रहे थे। आईजीपी विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए गुरुवार 16 जून को इन आतंकियों के रिहायशी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों आतंकी ढेर हो गए। बताया कि अभी तक पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कुलगाम के मिशीपुरा इलाके में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से मारा गया एक आतंकी महिला शिक्षक रजनी बाला का हत्यारा था।

इतना ही नहीं, मुठभेड़ में मारा गया आतंकी बासित वानी पिछले साल 09 अगस्त को हुई बीजेपी के सरपंच रसूल डार, उनकी पत्नी की हत्या में शामिल था। इसके अलावा, जिला पुलवामा के एक गांव में 15 किलो आईईडी बरामद करके बड़ा हादसा होने से बचा लिया है। साथ ही दो इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Related Articles

Back to top button