देहरादून (Dehradun) . उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में 21 नवंबर से दो दिन रविवार (Sunday) व सोमवार (Monday) को फिर से कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने हरिद्वार (Haridwar) व उधमसिंहनगर के इलाकों में उथला व सामान्य कोहरा छाने का अनुमान लगाया है. सुबह व रात के समय इससे वाहन चालकों व स्थानीय निवासियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दून में भी सुबह व रात के समय आबादी से दूर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का अनुमान है. हालांकि दिन के समय मैदानी समेत पहाड़ी हिस्सों में खिली धूप से तापमान सामान्य व शुष्क बना रहेगा. हालांकि सुबह व शाम के न्यूनतम तापमान में गिरावट रहने के कारण ठंड का एहसास बढ़ने लगा है. दून में भी न्यूनतम तापमान शनिवार (Saturday) को 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ही अधिक है.
हालांकि दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. शाम को साढ़े छह के समय तापमान 20 डिग्री के आसपास आ गया था. मौसम विभाग ने दून में 26 नवंबर तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रात में ओस पड़ने के कारण इस समय नगदी फसल व सामान्य फसलों की देखभाल जरुरी है. मौसम की शुष्कता से खांसी, त्चचा सम्बंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं.