Footbal World Cup : साऊदी अरब ने मिस्त्र को 2-1 से दी मात
वोल्गोग्राद । स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह सऊदी अरब के खिलाफ मिस्त्र को जीत नहीं दिला सके। माना जा रहा था कि मिस्त्र जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करेगा लेकिन साऊदी अरब ने अंतिम पल में मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया। हालांकि सालाह ने मैच का पहला गोल दागा। उन्होंने 22वें मिनट में गोल दागकर मिस्र के लिए पहला गोल दागा और 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन पहले हॉफ टाइम के इंजरी टाइम में सलमान अल-फराज ने गोल दागकर साउदी अरब का भी खाता खोल दिया और मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दूसरे हॉफ के इंजरी टाइम में सलीम अल दासारी ने गोल दागकर साऊदी अरब को 2-1 से जीत दिला दी।
सालाह दूसरे मैच में खेलने उतरे लेकिन वह अपने रंग में नहीं दिखाई दिए और मिस्र ने यह मैच रूस को 1-3 से गंवा दिया। 1990 के बाद से पहला विश्व कप खेल रहा मिस्र इन पराजयों से ग्रुप दौर में ही बाहर हो गया जबकि उसे अगले दौर में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
हालांकि सालाह के लिए सांत्वना की बात यही रही कि उन्होंने रूस के खिलाफ एकमात्र गोल किया। दूसरी तरफ सऊदी अरब को अपने पहले मैच में रूस के हाथों 0-5 से और उरुग्वे से 0-1 से पराजय मिली थी।