ज्ञान भंडार

पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है तो इस तरह करें पालन मिलेगा पूरा फल

नई दिल्ली : करवा चौथ का त्योहार इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी है। खासकर वो महिलाएं जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और वो जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है उनके लिए यह दिन और खास हो जाता है। लेकिन पहली बार करवा चौथ का निर्जला व्रत रखना किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं, ताकि आप दिनभर एनर्जेटिक भी बने रहें और व्रत की सारी चीजों का ध्यान भी रख पाए…

करवा चौथ की शुरुआत सरगी से होती है। यह सरगी आपको आपकी सास देती है। इसमें खाने पीने की चीजें जैसे- ड्राई फ्रूट्स, मीठी और नमकीन मट्ठी, सेवई, फल, दूध आदि शामिल होता है। आपको बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर इस सरगी का सेवन करना चाहिए। इससे आप दिनभर एनर्जेटिक बने रहते है और कमजोरी की अहसास भी नहीं होता है।

नवविवाहिता को दुल्हन का लिबास में ही अपना पहला करवा चौथ मनाना चाहिए। इसके लिए वह अपने शादी के जोड़े को पहन सकती हैं। अगर आपको लगता है कि शादी का लहंगा काफी भारी है, तो आप इसमें कुछ मिक्स मैच करके इसे कैरी कर सकते हैं। करवा चौथ के दिन यह बेहद खूबसूरत लगेगा।

करवा चौथ की पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। नवविवाहिता को तो इस दिन पूरे दिन सज-धज कर रहना चाहिए और शाम के समय पूरे सोलह श्रृंगार करना चाहिए।

जो लोग पहली बार व्रत रख रहे हैं उनके लिए, करवा चौथ के दिन चंद्र देव के दर्शन और पारण का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा की सही विधि और व्रत के नियम को पहले जान लें। करवा चौथ पूजा के दौरान सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ की व्रत कथा जरूर सुनना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

चांद निकलने के बाद जब आप अपने पति के आरती उतारकर उनके हाथों से जल का सेवन करते हैं, तो उनका आशीर्वाद लें। इसके बाद अपने घर में जो भी बड़े जैसे सास-ससुर या जेठ जेठानी हो तो उनका भी आप आशीर्वाद लें।

Related Articles

Back to top button