ForcePhone सॉफ्टवेयर के जरिए किसी भी स्मार्टफोन में मिलेगा 3D टच
एप्पल ने पिछले साल iPhone 6S में 3D टच फीचर दे कर दुनिय भर में सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद लगातार अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि सैमसंग भी अपने फ्लैगशिप में 3D टच देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एप्पल के अलावा एक या दो स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनमें प्रेशर सेंसिटिव टच दिया गया है और वो भी काफी महंगे हैं. लेकिन अब 5000 रुपये के स्मार्टफोन में भी 3D टच मिल सकता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कुछ इंजीनयर्स ने बैटमैन से इंस्पायर्ड सॉफ्टवेयर डेवलप किया है जो साधारण स्मार्टफोन्स को 3D टच वाला स्मार्टफोन बना देगा. एक बार को शायद आप इस पर यकीन न भी करें, लेकिन इन्होंने एक वीडियो डेमोंस्ट्रेशन भी जारी किया है जिसमें साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी 3D टच काम कर रहा है.
इसे उन्होंने फोर्स फोन का नाम दिया है. इसके जरिए फोन iPhone 6S की तरह इसमें भी जोर से प्रेस करके राइट क्लिक के ऑप्शन इनेबल कर सकते हैं. इसके लिए रिसर्चर्स ने बिना स्क्रीन टेक्नॉलोजी को यूज किए ही अल्ट्रासोनिक वेभ का सहारा लिया ह जो स्क्रीन के ऊपर 3D टच का लेयर बना देता है.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर कैंग शिन ने कहा है, ‘ इसके लिए आपको कोई भी इन्बिल्ट स्क्रीन सेंसर यूज नहीं करना है. अब यह फंक्शन किसी भी फोन में शुरू किया जा सकता है’
उन्होंने कहा है कि किसी इन्बिल्ट सेंसर के बिना उन्होंने यूजर इंटरफेस में यह फीचर जोड़ा है. ये सॉफ्टवेयर 18-24KHz रेंज का अल्ट्रासाउंड वेभ छोड़ने के लिए स्मार्टफोन का माइक्रोफोन और स्पीकर यूज करता है. इसके जरिए यूजर स्क्रीन पर जोर से प्रेस करके आईफोन जैसे ही एडिशनल मेन्यू ऑप्शन खोल सकेगा.
फिलहाल यह लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन 27-28 जून को सिंगापुर में होने वाले MobiSys में इसका डेमो दिखाया जाएगा.