टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

विदेश मंत्री जयशंकर ने पाक विदेश मंत्री भुट्टो को ‘आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता’ बताया

पणजी, । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को ‘आतंकी उद्योग का प्रवक्ता’ कहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जयशंकर ने कहा कि एससीओ सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया। लेकिन आतंकवाद के प्रोमोटर, प्रोटेक्टर और आतंक के इंडस्ट्री के प्रवक्ता के तौर पर उनका काउंटर किया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठना चाहिए। इस पर जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के शिकार लोग आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ एक साथ नहीं बैठते हैं। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान की साख उसके फॉरेक्स से ज्यादा तेजी से घट रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद नियति नहीं हो सकता। एक देश जो आतंकवाद में लिप्त है, वह एक ही सांस में शांति की बात नहीं कर सकता।

शंघाई में 15 जून 2001 को स्थापित, एससीओ में मूल रूप से रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल थे। बाद में भारत और पाकिस्तान इसके सदस्य बने।

Related Articles

Back to top button