टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कई और बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

rbiनयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की घोषणा के एक दिन बाद कई और बैंकों ने ब्याज दरें घटाने की घोषणा की जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक तथा निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक शामिल हैं। यह अलग बात है कि बैंकों द्वारा अपनी अपनी उधारी दर में यह कटौती रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दर में 0़50 प्रतिशत की कमी से कम ही है। एसबीआई व पीएनबी ने सबसे ज्यादा, अपनी अपनी आधार दर में 0़40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि आधार दर कर्ज देने के लिए ब्याज की न्यूनतम दर है। एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर में 0़35 प्रतिशत जबकि आईडीबीआई बैंक ने 0़25 प्रतिशत कटौती की है। एसबीआई, आंध्रा बैंक व बैंक आफ इंडिया ने अपनी अपनी आधार दर में कटौती की घोषणा कल ही कर दी थी। आधार पर में यह कटौती फिलहाल मुख्य रूप से सार्वजनिक बैंकों ने ही की है जबकि निजी बैंकों द्वारा भी शीघ्र ही घोषणा किए जाने की संभावना है। आज बैंक आफ बड़ौदा ने 0़25 प्रतिशत, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स ने 0़20 प्रतिशत तथा आईडीबीआई बैंक ने 0़25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button