उत्तर प्रदेश

रिमझिम रिमझिम बरसात के बीच हुई वन अधिकार आंदोलन की बैठक

बहराइच: 25 जनवरी 2023 को कैलाश पुरी में त्यागी बाबा आश्रम पर वन अधिकार आंदोलन की बैठक हुई। पिछले 3 दिनों से लगातार चल रही बारिश के कारण अधिकतर कार्यकर्ता भाग लेने से वंचित रह गए। आज ही त्यागी बाबा की पुण्य तिथि का कार्यक्रम भी था। सर्वप्रथम चहलवा के पूर्व प्रधान राजेंद्र मंदिर के महंत श्री राम प्रवेश जी सुरेंद्र जी आदि लोगों ने त्यागी बाबा के जीवन चरित्र और व्यक्तित्व तरफ पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि हमें त्याग और बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, यही त्यागी बाबा की परम शिक्षा है।

वन अधिकार आंदोलन के महासचिव फगुनी प्रसाद ने कहा कि नव सृजित राजस्व ग्रामों के विकास में वन विभाग से सहयोग की अपेक्षा है। जिस प्रकार वन संरक्षण के कार्यों में वन निवासियों की अहम भूमिका है उसी प्रकार वन विभाग की एक अधिकारों के प्रतिनिधायन में भी भूमिका की आवश्यकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने कहा कि नवसृजित राजस्व ग्राम टेडिया, ढकिया में जिन लोगों के परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि नहीं बन सकी हैं या जॉब कार्ड नहीं बन सके हैं वह अब निशुल्क परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि और जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वन निवासियों को उपरोक्त दोनों सुविधाओं को प्राप्त कराने के लिए सेवार्थ फाउंडेशन का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष केशव सिंह को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ओर से जाब कार्ड तथा परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि के फार्म भेंट किए गए।

बैठक के अंत में सभी वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सहभोज कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर रामप्रकाश, रघुवीर, दिनानाथ, राज बली राजभर, शिव शंकर, लक्ष्मी नारायण, बिंदा देवी, द्रोपदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button