बड़ी खबर : रेलवे बोर्ड के पुनर्गठित नये स्वरूप को आज मिली मंजूरी
नयी दिल्ली (एजेंसी): सरकार ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठित नये स्वरूप को आज मंजूरी दे दी जिसमें मौजूदा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को नये बोर्ड में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है और उनके अतिरिक्त चार सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नये रेलवे बोर्ड के गठन को आज स्वीकृति प्रदान की। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आज रात जारी आदेश के अनुसार सदस्य मौजूदा रेलवे बोर्ड में सदस्य इंजीनियरिंग श्री प्रदीप कुमार को नये बोर्ड में सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, सदस्य रोलिंग स्टाॅक श्री पी सी शर्मा को नये बोर्ड में सदस्य ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक, सदस्य यातायात श्री पी एस मिश्रा को सदस्य ऑपरेशन्स एवं बिजनेस डेवेलपमेंट तथा मौजूदा बोर्ड में वित्त आयुक्त श्रीमती मंजुला रंगनाथन को सदस्य वित्त बनाया गया है।
यह भी पढ़े: कर्मयोगी मिशन से कार्य प्रणाली में मौलिक सुधार होगा: मोदी
नयी व्यवस्था में सदस्य इंजीनियरिंग, सदस्य स्टाफ और सदस्य सामग्री प्रबंधन के तीन पदों को समाप्त कर दिया गया है। मौजूदा बोर्ड में सदस्य ट्रैक्शन श्री राजेश तिवारी को 30 सितंबर तक विशेष कार्यअधिकारी (संरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है। वह 30 सितंबर को श्री पी सी शर्मा की सेवानिवृत्ति के पश्चात नये सदस्य ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक बनेंगे।
मौजूदा व्यवस्था में सदस्य स्टाफ की जगह शीर्ष श्रेणी में एक नये पद महानिदेशक मानव संसाधन के सृजन को भी मंजूरी दी गयी है। संरक्षा के लिये भी एक महानिदेशक होगा।