राज्य

इंदौर में पूर्व एयर हॉस्टेस ड्रग्स के साथ पकड़ी गई

इंदौर: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में नए साल के जश्न के लिए लाई गई सौ ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ मुंबई की पूर्व एयर हॉस्टेस को क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। मलेशिया एयरलाइंस में एयर हॉस्टेस रही मानसी एमडी ड्रग लेकर इंदौर आई थी, उसे यहां क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता पाई है। वह सौ ग्राम एम डी ड्रग्स लाई थीर्। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपये है। मानसी का पति पुणे में नौकरी करता है।

पुलिस के अनुसार, यह ड्रग्स नए साल के जश्न के लिए लाई गई थी। पूछताछ में पता चला है कि वह कई बार ड्रग्स बच्चों के डायपर में छुपाकर यहां ला चुकी है।
मानसी के पास से पुलिस ने बहरीन और नेपाल करंसी बरामद की है। मानसी के संदर्भ में पुलिस को पिछले दिनों ही शिकायत की थी और उसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाई। उसी के चलते मानसी तक पहुंचने में पुलिस सफल रही।

बताया गया है कि एयर हॉस्टेस की नौकरी के दौरान उसे ड्रग्स की लत लग गई थी और ड्रग सप्लायर के संपर्क में आने के बाद खुद इस काम में उतर आई थी।

Related Articles

Back to top button