स्पोर्ट्स

पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान जावेरिया खान ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली : पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान जावेरिया खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह लीग क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने अपने पूरे करियर में मिले अटूट समर्थन के प्रति सभी का आभार जताया है।

जावेरिया खान ने सभी प्रारूपों के 228 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और कुल 4903 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। जावेरिया खान सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों (वनडे और टी20) में पाकिस्तान के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वह बिस्माह मारूफ के अलावा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रत्येक प्रारूप में 2000 से अधिक रन बनाए हैं।

जावेरिया खान ने क्रिकेट के करियर में हर कदम साथ देने के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार, साथियों, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने विभाग जेडटीबीएल को हर कदम पर उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देती हूं। साथ ही अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके समर्थन ने मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट की प्रमुख तानिया मलिक ने जावेरिया के शानदार करियर की सराहना करते हुए कहा, “पीसीबी और सभी क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से मैं पाकिस्तान में महिला क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए जावेरिया खान का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हम उनकी अथक प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं।

वर्ष 2008 में पदार्पण करने के बाद जावेरिया चार 50 ओवर के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (2009, 2013, 2017 और 2022) और आठ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023) का हिस्सा रही हैं।

Related Articles

Back to top button