पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जौनपुर में 25 फरवरी को
जौनपुर, 24 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार यानी 25 फरवरी को जौनपुर प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि अखिलेश दिवगंत पूर्व विधायक ज्वाला यादव के घर जाएंगे। उसके बाद किशन यादव के घर जायेंगे, जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हुई है और पूर्व शहर विधायक स्वर्गीय अफजाल अहमद के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से चलकर 12:45 बजे मछलीशहर कोतवाली के जमालपुर स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला यादव के घर पहुंचेंगे। 01:45 बजे बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर पकड़ी पहुंचेंगे। यहां किशन यादव के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करेंगे। उसके बाद 02:15 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र मीरमस्त मोहल्ले में स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय अफजाल अहमद के घर जाएंगे। रात्रि विश्राम डाक बंगले में करेंगे। 26 फरवरी को मिर्जापुर को प्रस्थान करेंगे।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos