अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

लीबिया : रूसी दूतावास पर प्रदर्शनकारियों का हमला

 एक रूसी महिला द्वारा एक लीबियाई सैन्य अधिकारी की हत्या किए जाने की बात सामने आने के बाद दर्जनों आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने त्रिपोली Libyan rebels tighten grip on Tripoliमें रूसी दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की।प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दूतावास परिसर के बाहर खड़ी एक कार में तोडफोड़ की और मिशन के प्रवेश द्वार को भी तोड़ने की कोशिश की।परिसर के अंदर मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि आखिरकार सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने में सफल रहे। सुरक्षार्किमयों ने रूसी राजनयिक कर्मचारियों को वहां से निकाल लिया और दूतावास की निगरानी की। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार बाद में प्रधानमंत्री अली जेदान और विदेश मंत्री मोहम्मद अब्देलाजी ने नुकसान का जायजा लेने के लिए रूसी दूतावास का दौरा किया। एजेंसी के मुताबिक दूतावास की इमारत में मामूली नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button