स्पोर्ट्स

महिला खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर बर्खास्त

बड़ौदा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल बेदादे पर कुछ महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन संगीन आरोपों के बाद टीम के कोच अतुल बेदादे को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब बड़ौदा क्रिकेट संघ ने उनका निलंबन तो हटा दिया है, लेकिन उनको महिला टीम के कोच पद से बर्खास्त कर दिया है। मार्च के आखिर में अतुल बेदादे पर ये आरोप लगे थे, जिसके बाद लॉकडाउन हो गया था और उन पर कोई कार्रवाई उस समय नहीं हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय करियर में 13 वनडे खेलने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज अतुल बेदादे को इस साल मार्च में जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया था। अतुल बेदादे पर कई महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के आरोप लगाए थे। महिला खिलाड़ियों का कहना था कि कोच उन पर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट करते थे। इसी के कारण बीसीए ने उनको कोच पद से सस्पेंड किया था।

बड़ौदा क्रिकेट संघ यानी बीसीए ने अतुल बेदादे का निलंबन तो वापस ले लिया, लेकिन पद से बर्खास्त कर दिया गया। बेदादे के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद इस मामले में सीईओ और सीनियर एचआर मैनेजर ने शुरुआती जांच की। दो जून 2020 को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद शीर्ष परिषद ने उन पर लगा निलंबन हटा दिया लेकिन पद से बर्खास्त कर दिया।

बताया जाता है कि अतुल बेदादे दर्शकों की डिमांड पर सिक्स लगाया करते थे, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा दिन नहीं चला था। हालांकि, फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने अपनी टीम के लिए 64 मैच खेले और कुल 3136 रन बनाए थे। वहीं, अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने देश के लिए कुल 13 मैच खेले थे, जिनमें वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बना सके थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

Related Articles

Back to top button