देहरादून: उत्तराखंड में एकमात्र ट्रांसजेंडर राजनेता और पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रजनी रावत को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। बता दें, पूर्वर्ती हरीश रावत सरकार में रजनी रावत महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्याक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्यक्ष रह चुकी रजनी रावत जी का भाजपा परिवार में शामिल होने पर हृदय से स्वागत है। रजनी रावत जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तराखण्ड में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी।