मनोरंजन

पूर्व मिस केरल एंसी कबीर और रनर-अप अंजना शाजन की कार दुर्घटना में मौत.

नई दिल्ली: मिस केरल कॉम्पटिशन की पूर्व विजेता और रनर-अप रही युवती की वईटिला के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम की निवासी एंसी कबीर (24) और त्रिशूर की निवासी अंजना शाजन (25) की कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचाने की कोशिश में अचानक घूम गई और हादसे का शिकार हो गई.

पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ. कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा, ‘उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वह त्रिशूर के माला का निवासी है. हालांकि, घायल हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है.’

पुलिस को संदेह है कि कार में मौजूद लोगों में से केवल ड्राइवर ने ही सीटबेल्ट लगाई थी. एंसी कबीर (Ancy Kabeer) और अंजना शाजन (Anjana Shajan) ने 2019 में मिस केरल कॉम्पटिशन (Miss Kerala Competition) में हिस्सा लिया था. एंसी इस प्रतियोगिता की विजेता थीं और अंजना दूसरे स्थान पर यानी रनर-अप रही थीं.

Related Articles

Back to top button