स्पोर्ट्स

पूर्व स्पिनर ने दी टीम इंडिया को सलाह, कहा- ‘रोहित, विराट और राहुल करें स्ट्राइक रेट में सुधार’

नई दिल्ली: भारत का टी20 विश्व कप 2022 में सफर काफी निराशजनक रहा था. टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त खाकर बाहर होना पड़ा था. टी20 विश्व कप में हार के बाद भारतीय टीम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कई दिग्गजों ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने की सलाह दी है. इस बीच भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में अपने दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है.

हरभजन सिंह ने Espn Cricinfo के हवाले से कहा, ‘टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया को अपना अप्रोच बदलना होगा. पहले छह ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं. अगर आप उसमें रन नहीं बनाते हैं तो सारा दारोमदार सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या पर आ जाता है. आप उनसे 20 गेंदों में 50 रन की उम्मीद करने लगते हैं. अगर वह नहीं चले तो आपकी इनिंग छोटे स्कोर पर समाप्त हो जाएगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं विशेष रूप से केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात कर रहा हूं. शुरुआती तीनों ही बल्लेबाजों को अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है. यह मुश्किल हो जाता है जब आप 110 या 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हों और आप 180 बनाने का सोच रहे हों. उन्हें पहले 10 से 12 ओवरों में 9 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाने होंगे.’

हरभजन ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड ने अपना दृष्टिकोण बदल लिया और उन्होंने दो विश्व कप (2019 वनडे विश्व कप को मिलाकर) जीत लिए. टी20 क्रिकेट को टी20 की तरह खेलना चाहिए वनडे की तरह नहीं.’

Related Articles

Back to top button