पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, कहा- ये है शिवराज का 17 साल का विकास
खण्डवा। खण्डवा जिले के पंधाना के ग्राम खड़की को शहर से जोड़ने वाली पुलिया के बेहद ही खस्ताहाल हैं। आज हुई तेज बारिश के बाद पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा जिसके कारण स्कूल के करीब 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे और ग्रामीण पुलिया की दूसरी तरफ फंस गए। जिसे गांव वालों ने ट्रैक्टर ट्राली की मदद से रेस्क्यू कर पुलिया के पानी से बाहर निकाला। बच्चों का रेस्क्यू का वीडियो पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा ये है शिवराज सरकार का 17 साल का विकास।
पंधाना विधानसभा के ग्राम खड़की की पुलिया के पास शाम करीब चार बजे पुलिया उफान पर होने से शहर और स्कूल से घर लौट रहे बच्चे फंस गए। पुलिया के दूसरी तरफ काफी देर तक वे खड़े रहे। यह देख गांव के युवकों ने उनका रेस्क्यू किया। पुलिया के किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी की। जिसके बाद उससे एक रस्सी बांधी और उसका दूसरा छोर पुलिया की दुसरी तरफ फंसे लोगों तक पहुंचाया। इसके बाद एक-एक कर स्कूली बच्चों को यहां से निकाला गया।
जान जोखिम में डालकर युवक बच्चों को रस्सी के सहारे निकालते रहे। इस तरह से करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर नाले के दूसरी तरफ फंसे ग्रामीणों को भी निकाला। गांव के हेमराज पटेल ने बताया कि गांव के लोग खस्ताहाल पुलिया ग्रामीणों के आवागमन में बाधक बनी हुई है। बारीश के मौसम में यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं है। आज भी जब तेज बारिश हुई तो नाला उफान पर आ गया।
इससे 20 से अधिक लोग और बच्चे नाले की दूसरी तरफ फंस गए जिन्हें जैसे-तैसे निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 600 की आबादी वाला उनका गांव है। गांव के पास ही बड़गांव गुर्जर है, वहां तक प्रधानमंत्री योजना में सड़क बन गई है। लेकिन उनके गांव में न पुलिया बनी और ना सड़कों का निर्माण हुआ। हर बार बारिश में यही स्थिति बनती है, न अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि गांव की सूध लेने आते हैं।
खंडवा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़की में ग्रामीण वर्षों से पुल एवं सड़क की मांग कर रहे हैं मगर सरकार ग्रामीणों की गुहार सुनने को तैयार नहीं है। बारिश के दिनों में जान खतरे में डालकर स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से निकाला जाता है। शिवराज सिंह जी का 17 वर्ष का विकास है।