दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोहरा के कारण दिल्ली रूट की चार प्रमुख ट्रेन रद्द, क्लोन ट्रेन के ठहराव की मांग

कोहरा के कारण दिल्ली रूट की चार प्रमुख ट्रेन रद्द, क्लोन ट्रेन के ठहराव की मांग
कोहरा के कारण दिल्ली रूट की चार प्रमुख ट्रेन रद्द, क्लोन ट्रेन के ठहराव की मांग

बेगूसराय: ठंड के मौसम में कुहासा का कहर शुरू होते ही रेलवे ने पूर्वोत्तर भारत से बेगूसराय और बरौनी जंक्शन के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाले रेल रूट पर कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उस ट्रेन के फिरे में भी कमी की गई है। 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक एवं 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस दो फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

2529 कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस 31 जनवरी तक एवं 02530 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस दो फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 31 जनवरी तक एवं 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस तीन फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। जबकि 05933 डिब्रूगढ़-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जनवरी तक तथा 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों के रद्द किए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद दैनिक यात्री संघ ने बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के रेलवे स्टेशन से थ्रू गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की है।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

दैनिक यात्री संघ के मुकेश विक्रम ने बताया कि बेगूसराय स्टेशन पर रूकने वाली और दिल्ली एवं आनंद विहार आने जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को कोहरा के कारण रद्द कर दिया गया है। इसलिए व्यापक जनहित में तत्काल प्रभाव से बेगूसराय स्टेशन पर 02563 एवं 02564 सहरसा – नयी दिल्ली सुपरफास्ट हमसफर क्लोन ट्रेन का ठहराव होना चाहिए।

जिससे कि देश के करीब तमाम राज्यों से बेगूसराय में रह रहे लोगों को नयी दिल्ली आने जाने के लिए बेहतर ट्रेन का विकल्प मिल सके। इस क्लोन ट्रेन में एसी एवं स्लीपर कोच रहता है, आमजन भी इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं। इस ट्रेन का बुकिंग मात्र दस दिन पूर्व ही होता है, जिससे लोग कम समय में अपना यात्रा शेड्यूल बना सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button