बंटेगा जुलाई का फ्री राशन, इस डेट तक मिलेगा चावल
लखनऊ : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई का राशन बुधवार से बांटा जाएगा। 14 से 20 सितम्बर के बीच पांच किलो चावल दिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य आयुक्त मार्कण्डेय शाही ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने कहा कि पोर्टेबिलिटी के तहत चावल प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से किया जाना है।
अपर आयुक्त ने बताया कि मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से सम्पन्न होने वाले वितरण के समय कार्डधारक से आधार प्रमाणीकरण न होने का कारण परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर संरक्षित किया जाएगा और पूर्ति निरीक्षक द्वारा इस मोबाइल नम्बर की पुष्टि सुनिश्चित करते हुए कार्डधारक के इस मोबाइल नम्बर को राशनकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम में लाभार्थी के डाटाबेस में फीड कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।