उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दोस्त ने मां को मारा था थप्पड़, बदला लेने के लिए बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला
नार्थ- ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) में पिछले साल मां को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस को मृतक की शिनाख्त आशीष उर्फ रोहन के रूप में हुई है. इस शख्स का शव बुरी तरह सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में अशोक नगर निवसी ऋषभ उर्फ गोलू (19) और ऋतिक आनंद (19) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी कार्तिक फरार है. घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज से इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है.
दरअसल, ये मामला राजधानी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक आशीष (20) अपने बड़े भाई दीपक के साथ मीत नगर इलाके में रहता था. वह डीजे का काम करता था, जबकि दीपक प्राइवेट नौकरी में है. वहीं, बीते 20 सितंबर की रात आशीष अपने घर से गायब हो गया. परिवार वालों ने बताया कि वह अक्सर परिवार को बिना बताए निकल जाता था. ऐसे में पहले उसका इंतजार किया और अगले दिन सभी जगह तलाशा. कहीं न मिलने पर बीते 24 सितंबर को ज्योति नगर थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज करवा दी.
CCTV फुटेज की मदद से पकड़ में आए आरोपी
पुलिस द्वारा की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को ज्योति नगर इलाके में ही सुनसान जगह से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त आशीष के रूप में हुई. वहीं, परिवार वालों ने बताया कि बीते 20 सितंबर की रात आशीष पार्टी करते हुए अचानक घर से गायब हो गया था. उस दिन उसके साथ ऋषभ, ऋतिक और कार्तिक थे. पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक फुटेज में 3 युवक आरोपी आशीष को पीटते दिखाई दिए. इस आधार पर पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी. छानबीन के बाद ऋषभ और ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की कड़ी पूछताछ में उगला सच
बता दें कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि आशीष की बहन कार्तिक के घर में किराए पर रहती थी. दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ तो आशीष ने कार्तिक की मां को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना लगभग 1 साल पहले की है. इस बात से कार्तिक नाराज था और वह आशीष से बदला लेना चाहता था. इसी साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के लिए आशीष ने अपने घर पार्टी रखी. इस पार्टी में ऋषभ, कार्तिक और ऋतिक भी शामिल हुए थे. वहां भी इनके बीच आशीष से झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी किसी बहाने से बुलाकर आशीष को सूनसान जगह ले गए. वहां पहले उसे बेरहमी से मारा पीटा. इसके बाद में सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मृतक के परिवार की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी कार्तिक फिलहाल फरार चल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.