टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गुना हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13, PM मोदी ने हादसे पर जताया शोक

गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में डंपर से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 13 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुर्घटनास्थल से एक और शव बरामद किया गया। अनुविभागीय दंडाधिकारी दिनेश सांवले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संभवत: यह शव उस डंपर के चालक का है जिसने बस को टक्कर मारी। बुधवार रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई।

हादसे के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 12 बस यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सांवले ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस आग के गोले में तब्दील हो गई और 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। इसके साथ ही आज PM मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं।” उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस आरोन की ओर जा रही थी जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री थे और उनमें से चार किसी तरह वाहन से बाहर निकल कर अपने घर चले गए। गुना कलेक्टर तरुण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बृहस्पतिवार को सुबह दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने के लिए गुना जा रहे हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के भी आदेश दिये।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को “दुखद” बताया। उन्होंने कहा, “घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।” उन्होंने यात्रियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button