राज्य

रमन सरकार के 5 हजार दिन पूरे, सड़क पर उतरे सीएम, लोगों से की सीधी बात

रायपुर। रमन सिहं सरकार के 5 हजार दिन पूरे होने पर राज्य के कई हिस्सों में सेलिब्रेशन का माहौल है। सोमवार को सीएम डॉ. रमन सिंह अपने आवास से मरीन ड्राइव तक पैदल गए और लोगों से सीधे मुलाकात करते हुए उनका कुशल क्षेम जाना। सीएम ने इस सेलिब्रेशन की शुरुआत मैराथन से की।
– 5 हजार दिन को लेकर मरीन ड्राइव पर सीएम का एक कटआउट भी बनाया गया था। जहां लोगों ने जमकर सेल्फी ली।
– इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैराथन ट्रैक को री तरह से सजा दिया गया था।
-5 हजार मीटर के इस मैराथन को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ तेलीबांधा से शुरू होकर केनाल रिंग रोड -शास्त्री चौक और गौरव पथ होते हुए वापस तेलीबांधा में खत्म हुआ ।
– मुख्यमंत्री गांधी उद्यान पहुंचे और वहां लोगों से ढेरों बातें की।
यूं ट्रेंड कर रहा है सीएम मा 5 हजार दिन
– मुख्यमंत्री रमन सिंह के शानदार 5 हजार दिन कितने यादगार हैं इसका अहसास ट्विटर पर देखने को मिल रहा है।
– #5000dinaapkesath ट्विटर पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। मतलब मुख्यमंत्री रमन सिंह के 5000 दिन को दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ा और सर्च किय जा रहा है।
– पहले स्थान पर जन्माष्टमी और ठीक उसके बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह के पांच हजार दिन हैं।
– इससे पहले उनके जन्मदिन पर भी वो ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे थे।
पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ा
– डॉ. रमन सिंह 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर पर 5000 दिन पूरे करने का रिकाॅर्ड बनाने जा रहे हैं। वे बीजेपी के पहले सीएम हैं जिन्होंने लगातार इतने दिनों तक सरकार चलाई।
– इस मामले में रमन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है।
– मौजूदा मुख्यमंत्रियों में सिर्फ ओडिशा के नवीन पटनायक ही रमन सिंह से आगे हैं। आजादी के बाद से अब तक देशभर में 442 मुख्यमंत्री बने हैं। रमन से लंबे वक्त तक सीएम रह चुके केवल सात नेता ही हैं। – इनमें ज्योति बसु (वेस्ट बंगाल), गेगोंग अपांग (अरुणाचल प्रदेश), शीला दीक्षित (दिल्ली), माणिक सरकार (त्रिपुरा), नवीन पटनायक (ओडिशा), ओकरम इबोबी सिंह (मणिपुर) और तरुण गोगोई (असम) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button