स्पोर्ट्स

सिराज के इस फैसले की गांगुली ने की जमकर तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पापा की शुक्रवार को मौत हो गयी लेकिन वो अपने पिता मोहम्मद गौस (53 साल) के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सके थे. इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार सिराज को पापा के निधन के बाद परिवार के साथ होने के लिए भारत वापसी का विकल्प दिया गया था. लेकिन वो ‘नेशनल ड्यूटी’ की वजह से ऑस्ट्रेलिया में रुके रहे थे.

सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया टेस्ट टीम में शामिल है और टीम इंडिया 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन में है. उनके इस फैसले को बीसीसीआई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सराहा और कहा- त्रासदी की इस घड़ी में जीवटता और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए सिराज काबिले तारीफ है.

गांगुली ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने और अपनी ड्यूटी को करने का फैसला लिया. बीसीसीआई उनके दुख को साझा करता है और इस चुनौतीपूर्ण समय में सिराज का सपोर्ट करेगा. जबरदस्त जीवटता के साथ मोहम्मद सिराज को इस हालातों का सामना करने के लिए मजबूती मिलने के साथ मैं इस दौरे पर उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

ये भी पढ़े : मोहम्मद सिराज के पापा की मौत, आरसीबी ने ऐसे जताया दुःख

सिराज के पापा मोहम्मद गौस 53 साल के थे और फेफड़ों की बीमारी से लड़ रहे थे. सिराज को क्रिकेटर बनने के लिए उनके पापा ने अपने जीवन में कई त्याग किए थे और ऑटो चालक ले तौर पर काम करते हुए सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का सपोर्ट किया. सिराज रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए 41 विकेट लिए थे. फिर उन्हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ की बोली से ख़रीदा था लेकिन अब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button