गौतम गंभीर ने कहा, विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के साथ हुई थी नाइंसाफी…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मनना है 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के साथ न्याय नहीं हुई। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया था और उनको इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाना चाहिए था। गंभीर ने कहा अब तक इस टीम को उतना श्रेय नहीं मिला जिसकी यह हकदार है।
इंग्लैंड और वेल्स में साल 2019 में खेले गए आईसीसी विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई हुआ था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड ने भी निर्धारित 50 ओवर में इतने ही रन बनाए। स्कोर बराबर होने के बाद सुपर ओवर कराया गए यहां भी दोनों टीम का स्कोर बराबर रहा जिसके बाद इंग्लैंड को मैच में ज्यादा चौके लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, “पिछले विश्व कप के विजेता का फैसला संयुक्त रूप से होना चाहिए था। न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन का तमगा मिलना ही चाहिए था लेकिन यह वाकई दुर्भाग्यशाली रहा कि ऐसा नहीं हो पाया।”
ठअगर आप उनके पूरे रिकॉर्ड को देखें तो वो निरंतर ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले विश्व कप और इससे पहले खेले गए विश्व कप में भी वो उप विजेता रहे थे और उनका प्रदर्शन लगातार बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा है।
मुझे लगता है वो हर एक टूर्नामेंट में काफी कड़ी टक्कर देने वाली टीम रही है। हर उस स्थिति में जहां भी वो अब तक खेले हैं कमाल रहे। हमने उनको अब तक इस चीज का इतना ज्यादा श्रेय दिया नहीं है।