GDP में भारी गिरावट, जेटली बोले- अर्थव्यवस्था के लिए बेहद चिंता की बात
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
जीडीपी के आंकड़ों पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ‘यह अर्थव्यवस्था के लिए बेहद चिंता की बात है हालांकि ग्लोबल इकॉनमी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। डोमेस्टिक पब्लिक इंवेस्टमेंट सकारात्मक होने के बाद घरेलू सार्वजनिक निवेश अधिक होगा हमें अगली तिमाही में अच्छी विकास दर की उम्मीद है।’
भारत की विकास दर अप्रैल से जून की तिमाही में 5.7 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले साल यानि 2016 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.9% फीसदी थी। वहीं जनवरी- मार्च तिमाही में यह दर 6.1 फीसदी थी। आर्थिक विश्लेषकों ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) और नोटबंदी को विकास दर में गिरावट को बड़ी वजह बताया है।नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जीडीपी के नए आंकड़ों से एकबार फिर निराशा हाथ लगी है। पिछले साल यानि 2016 में देश की जीडीपी 7.1 फीसदी की दर से बढ़ी थी, जो 8 फीसदी के अनुमानित दर से कम की रही थी।