राज्यराष्ट्रीय

सरकार अलवर विमंदित बालिका प्रकरण की सीबीआई से भी जांच कराने को तैयार: गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से भी कराने के लिए तैयार है। गहलोत ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा इस मामले में लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर रही है। यदि फिर भी बालिका के परिजन किसी विशिष्ट अधिकारी या सीआईडी क्राइम ब्रांच, एसओजी अथवा सीबीआई से इस मामले की जांच करवाना चाहेंगे तो प्रदेश सरकार इसके लिए भी तैयार है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत स्पष्ट है कि इस मामले में स्वतंत्र अनुसंधान हो एवं इस घटना की वास्तविकता सामने आए। उन्होंने कहा कि बलात्कार की बात से परिवारवालों पर क्या बीतती है, इसकी चिंता किए बगैर अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण में भाजपा द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा घिनौना प्रचार किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने शनिवार को इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी ।

Related Articles

Back to top button