अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

शादी से इनकार पर प्रेमिका के माँ-बाप को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

सुल्तानपुर (आशुतोष तिवारी): गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव सोमवार की देर रात पर छत पर सो रहे दम्पत्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बेटी के प्रेमी ने संबंधों में बाधा होने पर यह वारदात की। राम मिलन मिस्त्री व उसकी पत्नी का शव रात करीब 12:30 बजे उसी के घर की छत पर पाया गया। दोनों के गले धारदार हथियार से काटे गए हैं।

थाना क्षेत्र गोशाईंगज अन्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा दी गयी बाईट

सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिव राज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे।

फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगाया गया है। उधर डबल मर्डर की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।

शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पम्पिंग सेट इंजन व मशीनरी का कुशल मिस्त्री राम मिलन क्षेत्र का इकलौता होशियार मिस्त्री था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उसकी व उसकी पत्नी का हत्यारोपी बगल के गांव कसमऊ के राजमिस्त्री तुलसीराम का पुत्र बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है। पुत्री ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।

पुलिस ने बताया कि जनपद सुलतानपुर थाना गोसाईगंज अन्तर्गत सलारपुर निवासीनी वंदना उम्र 23 वर्ष पुत्री राम मिलन का प्रेम प्रंसग लालमनी उर्फ लल्लू के बीच पिछले दो साल से चल रहा था वादिनी वंदना का कहना है कि परिजनो ने शादी के लिए मना कर दिया था। रात को लालमनी आया शादी के लिए कहने लगा लेकिन जब शादी के लिए नही माने तो वही पडे हसिए से पहले मां को मारा फिर पिता को मार दिया।

डाँगस्क्वाय़ड व फोरेन्सिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button