उत्तर प्रदेशराज्यव्यापार

जानिए सबसे पहले किन 8 एक्सप्रेस गाड़ियों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

indian-railways_650x400_41444465451दस्तक टाइम्स एजेंसी/लखनऊ: प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।

सबसे पहले जिन 8 गाड़ियों में अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे वो इस प्रकार हैं…
– 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 28 फरवरी को नई दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 28, 29 फरवरी व 1 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 1 मार्च से 3 मार्च तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस में 28 फरवरी को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 4 मार्च को पुणे से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस में 29 फरवरी एवं 1 मार्च को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
– 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस में 2 फरवरी को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक कोच।

Related Articles

Back to top button