सस्ती फ्लाइट सुविधा देने वाली Go First हुई दिवालिया, यात्री परेशान-हलकान, इस अमेरिकी कंपनी ने लगाया बड़ा आरोप
नई दिल्ली. जहां एक तरफ वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी Go First अब दिवालिया हो चुकी है। वहीं इस बाबत कंपनी का कहना है कि उसके पास इंजन की कमी हो गई है जिसकी वजह से वो कम उड़ाने भर पाएगी। दरअसल इंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) ने उसकी सप्लाई बंद कर दी है।
इसके साथ ही अब कंपनी के पास फंड की भारी कमी हो गई है। एयरलाइन के पास पैसे नहीं हैं जिस वजह से वह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बकाये का भुगतान भी नहीं कर पा रही है। इन कंपनियों ने इन्हें तेल देने से साफ़ मना कर दिया है। इस वजह से एयरलाइन आज यानी तीन मई और आगामी चार और पांच मई को उड़ान नहीं भरने का फैसला किया है और बुकिंग बंद कर दी है।
हालांकि अब अमेरिका की कंपनी ने Go First पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल अमेरिकी कंपनी पीएंडडब्ल्यू (Pratt & Whitney) ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी हमारे एयरलाइन ग्राहकों की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी ग्राहकों के लिए डिलीवरी शेड्यूल को प्राथमिकता देना जारी रखते हैं। उसने आगे कहा कि, प्रैट एंड व्हिटनी गो फर्स्ट से संबंधित मार्च 2023 मध्यस्थता के फैसले का अनुपालन कर रही है। यह अब मुकदमेबाजी का मामला है। इसलिए हम आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
वहीं, पीएंडडब्ल्यू के अधिकारियों ने एक अन्य न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब गो फर्स्ट के साथ ऐसा कुछ हुआ है। उसका पहले भी प्रैट के प्रति अपने वित्तीय दायित्वों को खो देने का एक लंबा इतिहास रहा है। वहीं दिवालिएपन के बीच Go First एयरलाइंस द्वारा 3, 4 और 5 मई को उड़ानें बंद करने से दिल्ली हवाई अड्डे परGo First काउंटर खाली दिखा।इसके साथ ही आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर Go First काउंटर खाली दिखा। उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही इस बाबत आज Go First से यात्रा करने वाले यात्री खासें परेशान दिखे।
एक यात्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि, “मुझे अहमदाबाद जाना था जिसके लिए मैं सुबह 3 बजे मेरठ से निकला था। मुझे यहां आकर पता चला कि फ्लाइट रद्द हो गई है। मेरी फ्लाइट सुबह 6:10 पर थी।” वहीं एक अन्य यात्री जिसने Go First एयरलाइंस के साथ अपना टिकट बुक किया था, ने कहा, “काफी मुश्किलों के साथ हम लेह के लिए छुट्टी की योजना बनाने में कामयाब रहे और सभी टिकट बुक कर लिए, लेकिन अब हमारी फ्लाइट ही कैंसिल कर दी गई है।”
जानकारी दें कि, Go First एयरलाइन की शुरुआत जेह वाडिया ने 2005 में बिना किसी विस्तृत योजना के शुरू की थी और उस समय दो विमान पट्टे पर लिया था। वहीं इसके प्रमोटरों ने बीते तीन वर्षों में एयरलाइन में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 2,400 करोड़ रुपये पिछले 24 महीनों में डाले गए हैं। इस साल अप्रैल में 290 करोड़ रुपये की और अतिरिक्त राशि डाली गई थी। स्थापना से अब तक 6,500 करोड़ रुपये का निवेश इसके मालिकों ने किया है।