रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मार्च 2022 तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट और रूट
नई दिल्ली : कोरोना की कम होती दूसरी लहर और तीसरी लहर की चेतावनी के बीच भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तमाम कदमें उठा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने जहां कई और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है वहीं कई ट्रेनों के परिचालन को लगातार बढ़ा रही है।
इसी कड़ी में ट्रेनों में टिकट की मारामारी को रोकने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया है। दरअसल, त्योहारों के दौरान दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों में काम करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों का रुख करते हैं। ऐसे में ट्रेनों संख्या की सीमित होना और बढ़ती भीड़ की वजह से या्त्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे अपनी तरफ से लगातार इंतजाम कर रहा है।
रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है वहीं अलग-अलग रुट्स पर ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार भी कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने जहां मुंबई, यूपी के बीच चलने वाली ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई है तो वहीं पश्चिम रेलवे ने गुजरात-बंगाल के बीच चलने वाली गाड़ियों की समयावधि बढ़ाने का फैसला किया है।
परिचालन बढ़ाई गई ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या 01407: पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 01408: लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया है।
- ट्रेन संख्या 02107: एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02108: लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक जारी रहेगा।
- ट्रेन संख्या 02099: पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च तक बढ़ाया गया है।
- ट्रेन संख्या 02100: लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 01079: एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया है।
- ट्रेन संख्या 01080: गोरखपुर एलटीटी स्पेशल का परिचालन 2 मार्च तक जारी रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 27 जनवरी 2022 से सप्ताह में एक बार आसनसोल स्टेशन तक बढ़ाने की बात कही है।
आपको बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।