GOOD NEWS : पैरालंपिक खेल 2024 में शामिल हुआ पैरा बैडमिंटन
कुआलालम्पुर। पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेल 2024 में पैरा बैडमिंटन को शामिल कर लिया गया है। मंगलवार को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने उक्त जानकारी दी। बीडब्ल्यूएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पैरालंपिक खेलों में पैरा बैडमिंटन को शामिल करने की घोषणा शुक्रवार 25 जनवरी को लंदन में अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) की गवर्निंग बोर्ड की बैठक में आधिकारिक रूप से की गई।
टोक्यो 2020 में पैरालम्पिक खेलों में पैरा बैडमिंटन एक खेल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा, जिसमें कुल 90 खिलाड़ी छह खेल वर्गों में एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पोल-एरिक हॉयर ने कहा कि इस निर्णय हमें काफी खुशी मिली है और यह हम सभी के कड़ी मेहनत का एक शानदार नतीजा है। जापान की तरह फ्रांस भी पैरा बैडमिंटन में काफी मजबूत है और हम अपने एथलीटों को उच्चतम स्तर पर खेल का प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हैं।