टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
GOOD NEWS : सचिन तेंदुलकर ने लांच किया सचिन सागा गेम

नयी दिल्ली। भारत के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को भारत का पहला मल्टी प्लेयर वर्चुअल रियलिटी गेम सचिन सागा लांच किया।
सचिन ने तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय गेमिंग एनीमेशन और इन्फोटेनमेंट इवेंट- इंडिया गेमिंग शो (आईजीएस) में इस गेम को लांच किया गया। इस गेम को उपयोगकर्ताओं को मैदान में खेलने के अनुभव को दर्शाने के लिए बनाया गया है जिससे इस गेम को खेलने वाले को मैदान में खेलने जैसा अनुभव हो सकेगा। इस गेम में बल्लेबाजों को 150 की स्पीड से गेंद का सामना करना पड़ेगा जिससे वह खिलाड़ी के खिलाफ अपने रिफलेक्सेस का अाकलन कर सकेगा।