व्यापार
Good news : अब Paytm से कर सकेंगे बस टिकट का पेमेंट
NEW DELHI : Paytm अपने ग्राहकों को एक नई सहूलियत देने जा रहा है। पेटीएम ने बुधवार को घोषणा की है कि अब उसके यूजर अपने पेटीएम वॉलिट का इस्तेमाल करते हुए अनारक्षित बस टिकट काउंटर पर भुगतान कर सकते हैं।
पेटीएम के उपाध्यक्ष किरण वासीरेड्डी ने एक लिखित वक्तव्य में कहा, ‘इस सुविधा के साथ पेटीएम ने अनारक्षित बस टिकिटिंग सेक्टर में एक बड़ी सफलता हासिल की है।’ गौरतलब है कि नवंबर में अलीबाबा की सीधी एंट्री का रास्ता साफ करते हुए पेटीएम ने अपना मार्केटप्लेस बिजनस अलग कर लिया है।
अब पेटीएम यूजर बस एक पेटीएम क्यूआर कोड को फोन से स्कैन कर बस टिकट का पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट पर कोई भी ट्रांजैक्शन फीस नहीं लगेगी। कंपनी अब अन्य राज्यों के परिवहन विभागों और प्राइवेट बस सर्विसेज को भी इस प्लैटफॉर्म से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।