करिअर

सरकारी नौकरी: रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास करें अप्‍लाई, आखिरी तारीख 1 दिसंबर

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों की बंपर भर्ती निकाली है। ऐसे में रेलवे में नौकरी करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए ये एक अच्‍छा मौका है। यह भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस के 1600 से अधिक पदों पर निकाली गई है। उम्‍मीदवार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 02 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट – 01 दिसंबर 2021

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 15 साल से 24 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 दिसंबर 2021 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जा रही है। यह भर्ती कुल 1664 रिक्‍त पदों पर की जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्‍मीदवार को न्‍यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं- 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री प्राप्‍त उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्‍क भी देना है। आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क में छूट भी दी गई है। आवेदन ऑनलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे जिसकी लास्‍ट डेट 01 दिसंबर है।

Related Articles

Back to top button