भारत विरोधी एजेंडे पर सरकार सख्त, रातोंरात 2 न्यूज वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल बैन
नई दिल्ली: भारत में आतंक और अविश्वास फैलाने की कोशिशों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना ने जिस तरह से सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों पर लगाम कसी है, उसके बाद से अब पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत में दहशत फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को देखते हुए भारत ने पहली बार 2 समाचार वेबसाइट और 20 YouTube चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिसके जरिए पाकिस्तान भारत में झूठी खबरें और अफवाह फैलाता था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए यूट्यूब को लिखित रूप में आदेश जारी किया है।
I&B सचिव अपूर्व चंद्रा ने यूट्यूब और दूरसंचार विभाग को पत्र लिखा और उन्हें निर्देश दिया कि इन्हें तुरंत ब्लॉक किया जाए। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से यह प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था। इनमें ‘नया पाकिस्तान’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाया जा रहा था, जिसके यूट्यूब पर दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। अधिकारियों के मुताबिक, ये चैनल कश्मीर, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध और अयोध्या जैसे मुद्दों पर ‘झूठी खबरें’ चला रहा था। नया पाकिस्तान समूह यूट्यूब पर 15 से अधिक चैनल चलाता है।
बताया जाता है कि पूरी पड़ताल और ठोस सबूत जुटाने के बाद ही सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया। इन कॉन्टेंट को लेकर पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जांच की।