राज्यराष्ट्रीय

कोरोना ताजा अपडेट: मेघालय में सामने आये कोरोना के 420 नए मामले, और 10 संक्रमितों की मौत

शिलांग। मेघालय में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 420 नये मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,878 हो गई। साथ ही, 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 807 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने बताया कि 298 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 41,647 हो गई। उन्होंने बताया कि पूर्वी खासी पर्वतीय जिल में सबसे अधिक 126, रिभोई में 58, और पश्चिमी चैंतिया जिले में 54 नये मामले सामने आये। राजधानी शिलांग पूर्वी खासी पर्वतीय जिले का हिस्सा है।

वार के अनुसार फिलहाल राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज 4424 हैं। राज्य में अबतक 6.88 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। वार ने बताया कि राज्य में 6.29 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button