उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

राज्यपाल ने हैण्ड सेनेटाइजर वितरण का किया शुभारम्भ

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को  सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइजर को वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क प्रदान किये जाने के अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो आलोक धवन, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ रामा कृष्णा पार्थासार्थी, लखनऊ रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष मेहरोत्रा, मेघदूत ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के विमल शुक्ला उपस्थित थे। इस अवसर पर विमल शुक्ला ने राज्यपाल को पीएम केयर्स फण्ड में दान 5 लाख रूपये का चेक भेंट किया।

 राज्यपाल को एलयू ने नैक मूल्यांकन आदर्श माॅडल किया प्रस्तुत

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के समक्ष शनिवार को  राजभवन में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानक के अनुसार नैक मूल्यांकन के लिये तैयार माॅडल का प्रस्तुतीकरण दिया। गौरतलब है कि विगत 11 जनवरी को नैक मूल्यांकन के संबंध में राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के लिये आदर्श माॅडल तैयार करने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गयी थी।

राज्यपाल ने कहा कि नैक मूल्यांकन एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जो माॅडल प्रस्तुतीकरण दिया गया है वह एक सराहनीय प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जिन विश्वविद्यालयों का नैक मूल्यांकन होना है, उन्हें इस माॅडल को भेजा जाये जिससे वे निर्धारित समयावधि में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर लें ताकि नैक मूल्यांकन के समय उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिसर्च प्रमोशन एवं इनोवेशन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जो कदम उठाये जा रहे है, उससे शिक्षकों एवं शोध छात्रों का मनोबल बढेगा। विद्यार्थियों की शिकायतों का आनलाइन निस्तारण किया जाना एवं उनसे सीधा संवाद बनाये रखने से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अच्छा रहेगा तथा इससे पठन-पाठन में सहूलियत होगी।

Related Articles

Back to top button