गैजेट्सटेक्नोलॉजी

108 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन को 2,500 रुपये की बचत के साथ खरीदने का शानदार मौका

नई दिल्ली: अगर आप रेडमी के ग्राहक हैं और आप रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max) स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। अमेजन की वेबसाइट पर रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह छूट सिर्फ 6GB रैम वाले मॉडल के लिए उपलब्ध है।अगर इसमें दिए अहम फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो आईये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे सबकुछ।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि खास बात है कि स्मार्टफोन पर HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रांज, ग्लैसियल ब्लू और डॉर्क नाइट में उतारा गया है।

Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-एचडी + 120 हर्ट्ज एचडीआर 10 सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन है। स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, इन्फ्रारेड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

इसमें पावर बैकअप के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रटेक्शन के लिए स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button