टेक्नोलॉजी

Redmi K30 जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी संभावित कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के20 सीरीज के तहत के30 (Redmi K30) स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर जल्द लॉन्च करने वाली है। के20 सीरीज के डिवाइसेज ने भारतीय बाजार में आते ही धमाल मचाया था। वहीं, के30 स्मार्टफोन को लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें कीमत और कुछ चुनिंदा फीचर्स की जानकारी मिली थी। इसके साथ ही कंपनी के मुख्य अधिकारी ल्यू वैलबिंग ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि नए साल में के30 को 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा वैलबिंग ने चीनी टेक साइट वीबो पर के20 सीरीज के सभी फोन के कंम्पैरिजन वाला पोस्ट जारी किया है।

रेडमी के30 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 5जी की कनेक्टिविटी देगी। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन को क्वॉलकॉम 7250 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को इस फोन में पंचहोल डिस्प्ले समेत सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस फोन को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें 108 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। कंपनी इससे पहले अब तक सीसी9 प्रो और एमआई नोट 10 को लॉन्च किया था। फिलहाल, शाओमी ने रेडमी के30 की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को किया था लॉन्च
बता दें कि शाओमी ने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं, कंपनी ने ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया था।

Related Articles

Back to top button