अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

विदेश जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना वीजा मिलेगी इन देशों में एंट्री

नई दिल्ली: रूस और भारत नागरिकों की एक दूसरे के देशों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जून में द्विपक्षीय समझौते पर मंथन शुरू करेंगे। रूस की एक मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूस और भारत पर्यटन को मजबूत करने के लिए बिना वीजा समूह में पर्यटकों के एक दूसरे के देश में जाने के लिए समझौता करने के करीब हैं। रूस के समाचार चैनल आरटी न्यूज ने बुधवार को रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोन्द्रातेयव को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत में इस मुद्दे पर प्रगति हुई है।

मंत्री ने कजान में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच, ”रूस- इस्लामिक दुनिया : कजान मंच 2024” से इतर बताया कि समझौते के मसौदे पर जून मे चर्चा होगी और इसपर साल के अंत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ‘‘रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वे वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श का पहला दौर जून में आयोजित होगा।”

निकिता ने कहा कि रूस की योजना चीन और ईरान के साथ पहले ही इस तरह के किए गए समझौते को भारत के साथ दोहराना है। रूस और चीन ने पिछले साल एक अगस्त को वीजा मुक्त समूह पर्यटन के आदान-प्रदान की शुरुआत की थी। इसी दिन रूस ने ईरान के साथ भी इसी तरह के समझौते को अमली जामा पहनाया ताकि नए युग के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button