टॉप न्यूज़राज्य

श्रीनगर में CRPF कैंप पर ग्रेनेड अटैक, अनंतनाग में गोलीबारी; एक की मौत

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को भी आतंकवादी घटना सामने आई है। इस बार आतंकवादियों ने श्रीनगर के सफाकदल में सीआरपीएफ कैंप के एक बंकर पर ग्रेनेड फेका तो दूसरी घटना अनंतनाग जिले की है, जहां गोलीबारी में एक व्यकि की मौत हो गई है। राहत की बात रही कि ग्रेनेड बंकर के जाल से टकराने के बाद सड़क किनारे जा फटा। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजकर 40 मिनट पर सफाकदल के बारीपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर की ओर ग्रेनेड दागा। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड बंकर के जाल से टकराया और सड़क किनारे जा फटा। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों के अनुसार वैसे इस विस्फोट से एक निजी वाहन की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रूह मोंघल में गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना को लेकर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग के मोंगल ब्रिज पर एक नाका पार्टी में सीआरपीएफ के जवानों ने बिना नंबर प्लेट के एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाका पार्टी की ओर भाग गया। जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक भागने में सफल रहा। घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

पिछले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा सात नागरिकों की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। शीर्ष अधिकारियों ने करीब घंटे भर तक चली बैठक में गृह मंत्री को केंद्र शासित प्रदेश और सीमावर्ती इलाकों की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बताया गया कि आतंकवादियों ने नागरिकों को आसान निशाना बनाने की नीति अपनाई है और उन्हें सुरक्षा के प्रबंधन कड़े करने के लिए उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button