बारामूला: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षा बलाें पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमेंं चार नागरिक घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्राें ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने आज श्रीनगर-बारामूला रोड पर सिंगपोरा, पाट्टन में सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका। हालांकि आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिससे चार नागरिक घायल हो गए।
यह भी पढ़े:- सीईटीपी संचालकों पर लगा दस करोड़ का जुर्माना वापस लेने से इनकार
उन्होंंने बताया कि सुरक्षा बलों ने तत्काल पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को ढूंढ निकालने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों के साथ आज मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये और तलाश अभियान अभी जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।