मनोरंजन

GST कम किये जाने पर अनुपम खेर ने की मोदी सरकार की तारीफ़

नए साल से पहले मोदी सरकार ने जनता को खुश करने के लिए जीएसटी का तोहफा दिया। वहीं सिनेमा पर लगने वाले 18 % टैक्स को अब घटाकर 12 % कर दिया गया। इसपर अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रया दी है। अनुपम ने नई जीएसटी रेट लागू किये जाने पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक फैसला है। नई जीएसटी स्लैब के बाद उत्पादों पर लगने वाला 28 % जीएसटी घटकर 18 % हो जायेगा। साथ ही सिनेमा पर लगने वाले टैक्स को 18% से 12 % कर दिया गया है।

GST कम किये जाने पर अनुपम खेर ने की मोदी सरकार की तारीफ़ सिनेमा पर जीएसटी घटाने पर अनुपम खेर ने की मोदी सरकार की तारीफ़

जीएसटी की बैठक में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में लगने वाले जीएसटी को कम करने के साथ ही सिनेमा देखने वालों को भी खास तोहफा मिला है। बैठक में 100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर 18% से 12% जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। अनुपम ने नई जीएसटी रेट लागू किये जाने पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक फैसला है। साथ ही अनुपम खेर ने कहा कि, इसके लिए मोदी सरकार की तारीफ़ करनी चाहिए। अरुण जेटली ने कहा है, ‘’सीमेंट को छोड़कर आम लोगों के काम आनेवाली ज्यादातर चीजों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है। ’’ बैठक में धार्मिक यात्राओं पर लगने वाले टेक्स को पांच फीसदी किया गया है। अरुण जेटली ने कहा कि, GST कम करने से 5500 करोड़ रुपये के कुल राजस्व पर प्रभाव पड़ेगा जिससे हर इसी को लाभ मिलेगा।।

नए साल से पहले कम किया GST

अब नए साल को दस्तक देने में बस कुछ और दिन ही बचे हैं। उससे पहले मोदी सरकार ने आम आदमी को ख़ास तोहफा दिया है। आज जीएसटी काउंसिल बैठक में जेटली ने बताया, ‘’आज कुछ चीजों पर टैक्स कम करने का फ़ैसला लिया गया है। दरों को तर्कसंगत बनाने के अलावा राजस्व का भी ध्यान रखना है। दोनों के बीच संतुलन ज़रूरी है, उन्होंने बताया, ‘’28% के स्लैब में कुल 34 लग्जरी आइटम बचे हैं, उसमें 6 आइटम पर टैक्स कम किया गया है। 32 इंच से नीचे के टीवी पर 28% से 18% किया गया है। मॉनिटर और टेलीविज़न स्क्रीन्स को 28 से 18 किया गया है.’’ वहीं अब इस इस स्लैब में बदलाव के साथ ही लोगों को काफी राहत भी मिलेगी। जाहिर है अभी तक इन सभी चीजों पर 28 % का टैक्स लगता था।

Related Articles

Back to top button