व्यापार

GST काउंसिल की अहम बैठक आज, कम हो सकता है इन सब चीज़ो पर टैक्स

गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक कुछ घंटे में शुरू होने जा रही है. इस बैठक में जीएसटी से जुड़े कई बड़े फैसले संभव हैं. बैठक से पहले 10 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. जीएसटी कम होने की उम्मीद लगाए बैठे ऑटो सेक्टर को गुरुवार को उस समय झटका लगा जब बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह संकेत दिया कि ऑटो सेक्टर में जीएसटी स्लैब कम होने की उम्मीद कम ही है.

फिटमेंट कमेटी GST घटाने के पक्ष में नहीं
हालांकि ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गज पिछले काफी समय से जीएसटी कम करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें सरकार से उम्मीद है कि वाहन बिक्री पर जीएसटी की दर कम की जाएगी. बताया जा रहा है कि फिटमेंट कमेटी ऑटो पर GST घटाने के पक्ष में नहीं है. कमेटी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती से राजस्व को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि ऑटो इंडस्ट्री पर आर्थिक सुस्ती की मार पड़ी है. ऐसे में इंडस्ट्री GST काउंसिल की मीटिंग से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है.

45,000 करोड़ के नुकसान का अनुमान
ऑटो सेक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि जीएसटी घटाने से सरकार को करीब 45,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस पर फैसला लेना आसान नहीं है. सुशील मोदी ने यह भी संकेत दिया कि राज्य बिस्किट उद्योग और दूसरे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी जीएसटी कम करने के लिए तैयार नहीं हैं. आज होने वाली बैठक में 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है.

GST काउंसिल में फैसला संभव
– रेलवे रोलिंग स्टॉक इंडस्ट्री की मांग को फिटमेंट कमेटी ने माना
– वैगन और मेट्रो मैन्युफैक्चरर्स का नकदी संकट दूर करने की कोशिश
– फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर GST 5% से बढ़ाकर 12% करने का प्रस्ताव
– स्टील जैसे कच्चे माल पर 18% GST से इनपुट क्रेडिट से जुड़ी दिक्कतें
– फिनिश्ड प्रोडक्ट्स पर 12% GST से इंडस्ट्री को राहत

डायमंड इंडस्ट्री को मिलेगा बड़ा तोहफा
– जॉब वर्क सर्विस पर GST 5% से घटाकर 1.5% करने का सुझाव
– फिटमेंट कमिटी ने दिया GST कम करने का सुझाव
– जॉब वर्क पर 5% GST से इनपुट टैक्स क्रेडिट बढ़ा
– जॉब वर्क पर GST 5%, फिनिश्ड डायमंड पर 0.25% GST
– GST में फर्क से बड़े स्तर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट जमा

सेमी प्रेशियस स्टोन पर घटेगी GST?
– GST 3% से घटाकर 0.25% करने का प्रस्ताव
– फिटमेंट कमिटी की GST घटाने की सिफारिश
– एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की कोशिश
– GST से बड़ी मात्रा में पूंजी फंसने की दलील

सिल्वर, प्लैटिनम पर खत्म होगी GST?
– एक्सपोर्ट पर GST खत्म करने का सुझाव
– फिटमेंट कमिटी ने दिया सुझाव
– GST 3% से घटाकर 0% करने का प्रस्ताव
– एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की कवायद

होटल इंडस्ट्री को GST में राहत?
– 20 सितंबर को GST बैठक में 5-स्टार होटल को राहत संभव
– GST काउंसिल के सामने 3 प्रस्ताव – फिटमेंट पैनल का सुझाव
– इंडस्ट्री का 70-75% सालाना प्रॉफिट दूसरी तिमाही में आता है
– लग्जरी होटल में बढ़ती ऑक्यूपेंसी से ARR में भी अच्छी बढ़त
– इस साल होटल शेयरों में भारी गिरावट रही

Related Articles

Back to top button