GST रिटर्न दाखिल न करने वाले 3.85 लाख व्यापारी अब सरकार के निशाने पर
जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले 3.85 लाख व्यापारी सरकार के रडार पर हैं। जीएसटी काउंसिल ने केंद्र और राज्यों के टैक्स अधिकारियों को रिटर्न नहीं भरने वाले व्यापारियों की सूची सौंपी है। टैक्स अधिकारी अब ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) और जीएसटीएन ने अब तक दाखिल जीएसटी रिटर्न के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण किया है जिसमें ये चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की 26वीं बैठक में इन आंकड़ों पर चर्चा हुई।
आंकड़ों के मुताबिक 10 फरवरी 2018 को ऐसे व्यापारियों की संख्या 4.35 लाख थी। जीएसटी लागू होने के बाद सरकार के परोक्ष कर राजस्व में अपेक्षानुरूप वृद्धि नहीं हुई है। यही वजह है कि सरकार जीएसटी संग्रह बढ़ाने और टैक्स की चोरी रोकने के लिए कई तरह के उपाय करने में जुटी है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अप्रैल 2018 से ई-वे बिल लागू किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा के दौरान सबसे चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया है कि व्यापारियों ने फॉर्म जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी में अपनी कर देयता के बारे में जो खुलासा किया है, उनमें बड़ा अंतर है। काउंसिल ने इस आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद जरूरी कार्रवाई का फैसला किया। यह तथ्य भी सामने आया है कि आयातकों द्वारा कस्टम बंदरगाहों पर दिखाए गए आइजीएसटी, क्षतिपूर्ति सैस भुगतान और उनके द्वारा जीएसटीआर-3बी में किए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावे में बहुत अंतर है।