व्यापार

दमदार फीचर्स वाले स्मार्टवॉच की भारत में पहली आज सेल, शुरुआती कीमत 1,999 रुपये

नई दिल्ली। Realme Dizo 2 और Realme Dizo Pro स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में पिछले दिनों ही पेश किया गया था। जिसे आज यानी 22 सितंबर को पहली ब्रिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप बजट में अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है। डिज़ो वॉच 2 में 1.69 इंच का फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल इनबिल्ट जीपीएस और ग्लोनास पोजिशनिंग के साथ आता है।

Realme Dizo 2 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, शुरुआत में इसकी बिक्री 1,999 रुपये में की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ Dizo Pro की कीमत 4,999 रुपये है। लेकिन, शुरुआत में इसे 4,499 रुपये में बेचा जायेगा। ग्राहक दोनों स्मार्टवॉच को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Dizo 2 को क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी वाइट और सिल्वर ग्रे में लॉन्च किया गया है। जबकि, Dizo Pro को ग्राहक ब्लैक और स्पेस ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Realme Dizo 2 में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, यह 2.5डी ग्लास से बना है और इसमें प्रीमियम मेटल फ्रेम है। Realme Dizo Pro 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है और ये 100 से अधिक वॉच फेस के साथ आता है। अगर Realme Dizo 2 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसका वजन 52 ग्राम है। इसके अलावा यह 15 खेल मोड के साथ आता है, जिसमें साइकिल चलाना, चलना, दौड़ना, फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पर्वतारोहण योग जैसे खेल शामिल हैं। Realme Dizo 2 में 260mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलने का दावा करती है। यह ब्लूटूथ V5 को सपोर्ट करता है और इसमें मैग्नेटिक सक्शन चार्जिंग बेस है।

Related Articles

Back to top button