व्यापार

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी टैक्स पर 2 अगस्त को फैसला करेगी जीएसटी परिषद

नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक दो अगस्त को होगी। जीएसटी परिषद बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो (casino) और घुड़दौड़ (horse racing) पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स लगाने के तौर-तरीकों के बारे में निर्णय करेगी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जीएसटी परिषद इस बैठक में अंतिम निर्णय करेगी कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर कर ‘गेम’ की शुरुआत में लिए जाने वाले शुल्क पर लगाया जाए या फिर प्रत्येक दांव के आधार पर इसे लगाया जाए। दरअसल ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने जीएसटी परिषद के ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय की आलोचना की है।

साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जीएसटी परिषद को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा था कि हम अभी एक भरोसेमंद और स्वीकार्य ऑनलाइन ‘गेमिंग’ ढांचा विकसित करने के शुरुआती चरण में हैं। उन्होंने कहा कि यह ढांचा स्थापित हो जाने के बाद हम जीएसटी परिषद से नए नियामक दिशा-निर्देशों के आधार पर उनसे पुनर्विचार का अनुरोध करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता हुई थी। परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय किया था। इस बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित पद्रेशों के वित्त मंत्री शामिल थे।

Related Articles

Back to top button