पंजाब

पंजाब में मतगणना के लिए गाइडलाइन जारी, कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होगी मतगणना

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के 117 विधानसभा हलकों में मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मतगणना के लिए प्रबंध किए जाएं।

चुनाव विभाग की ओर से राज्य के 23 जिलों के अधिकारियों को इसको लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए पूर्वाभ्यास जरूरी किया जाए। अब आगामी 9 मार्च को मतगणना के पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयोग की तरफ से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को हर राउंड की मतगणना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने के लिए कहा गया है। मतगणना के दौरान कर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।

कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान आने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को चुनाव पास बनाए जाएंगे। चुनाव विभाग की ओर से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button