राज्य

झारखंड के कई जिलों में आज और कल हो सकती है ओलावृष्टि

रांची: रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में रविवार की शाम हल्की बारिश हुई। राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में सोमवार को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को होने वाली हल्की बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि गेहूं की फसल को फायदा होगा, जबकि मटर, सरसों, आलू और अन्य तरह की सब्जियों की खेत में खड़ी फसल और पौधों के नुकसान की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से प्रवेश होने से रविवार को दोपहर के बाद शाम तक बादल छाए रहे। बादल छाने की वजह से राज्य के कई जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि तक पहुंच गया। आने वाले 24 घंटे के अंदर रात के तापमान में और दो डिग्री सेसि की बढ़ोतरी होगी। इससे तत्काल ठंड का प्रभाव कम हो जाएगा। इसके अलावा तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने वाले चार दिन में नहीं दिखेगा।

Related Articles

Back to top button